जेपी नड्डा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं;
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
जेपी नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “आप सभी को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इस वर्ष योग दिवस का मुख्य थीम ' योगा फ़ॉर वेलनेस' है।”
'मनःप्रशमनोपायो योग इत्यभिधीयते'
योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। योग दुनिया को भारत के द्वारा दिया गया, अनमोल धरोहर है ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का अभ्यास किया। #YogaForWellness pic.twitter.com/Jgr3Ijuk31
उन्होंने कहा, “मैं आप सभी से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, घर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ योग करने की अपील करता हूँ।”
जेपी नड्डा ने आगे कहा,“हमें अपनी संस्कृति की अनमोल धरोहर पर गौरवान्वित होते हुए दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। करें योग, रहें निरोग।”