जेपी नड्डा बोले- हमारा नजरिए बेचारा, अबला नारी जैसा कभी नहीं रहा

महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास हो गया है. राज्यसभा में जेपी नड्डा बोले- आज बिल पास हो गया तो 2029 में 33 फीसदी महिलाएं सांसद बनकर आ जाएंगी. महिला आरक्षण बिल लागू होने में देरी क्यों?

Update: 2023-09-21 12:02 GMT

नई दिल्ली। महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास हो गया है. राज्यसभा में जेपी नड्डा बोले- आज बिल पास हो गया तो 2029 में 33 फीसदी महिलाएं सांसद बनकर आ जाएंगी. महिला आरक्षण बिल लागू होने में देरी क्यों?

आरक्षण बिल में कुछ महिलाओं को आरक्षण क्यों नहीं? विपक्ष के इन सवालों पर राज्यसभा में बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए कहा, 'महिलाओं को किस सीट पर रिजर्वेशन मिले, किस सीट पर नहीं मिलना चाहिए? ये फैसला सरकार नहीं कर सकती.

ये फैसला आयोग करेगा. इससे पहले जरूरी है कि पहले जनगणना होनी चाहिए, परिसीमन आए.

इसलिए आज बिल पास होने के बाद 2029 में 33 फीसदी महिलाएं सांसद बन कर आ जाएंगी और अगर ये बिल आज पास नहीं होता है तो 2029 में भी 33 फीसदी महिलाएं सांसद नहीं बन पाएंगी.'

राज्यसभा में बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा, '21वीं सदी महिलाओं की है.

हमें खुशी है कि भारत की महिलाएं खुद को लीडिंग रोल में लेकर आई हैं. बहुत से ऐसे देश हैं जिन्होंने महिलाओं को वोटिंग राइट्स देने के लिए लंबा संघर्ष किया था.

Tags:    

Similar News