जेपी नड्डा सोमवार से उत्तर प्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सोमवार यानी आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे
By : एजेंसी
Update: 2021-11-22 09:38 GMT
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सोमवार यानी आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जिसके दौरान वह गोरखपुर और कानपुर से पार्टी के बूथ प्रमुखों सहित कई संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे। भाजपा प्रवक्ता के अनुसार, नड्डा अपने कार्यक्रम की शुरूआत गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर करेंगे और फिर शाम को लखनऊ पहुंचने से पहले कई पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां वह प्रमुख बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
नड्डा मंगलवार को कानपुर के दौरे पर जाएंगे।
उत्तर प्रदेश अगले साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों की ओर बढ़ रहा है और भाजपा ने राज्य में पहले से ही एक व्यस्त अभियान शुरू कर दिया है।