मंदसौर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार की रात अपने दफ्तर में बैठे पत्रकार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राज्य के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है;

Update: 2017-06-01 15:48 GMT

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार की रात अपने दफ्तर में बैठे पत्रकार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राज्य के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है।

पुलिस के अनुसार, पिपलियामंडी कस्बे में लवली चौराहे के पास स्थित अपने अखबार के दफ्तर में कमलेश जैन बैठे थे। बुधवार की रात लगभग आठ बजे दो बदमाश मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने दफ्तर में घुसकर जैन को गोली मार दी और भाग गए। घायल जैन को अस्पताल ले जाया गया, मगर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। 

राज्य के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मंदसौर जिले के पत्रकार कमलेश जैन के निधन पर गुरुवार को एक बयान जारी कर दुख व्यक्त किया। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना की है।

Tags:    

Similar News