बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर सीओ से मिले पत्रकार
अखबार में अपराध संवाददाता के ऊपर रविवार को हमला करने बाले बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज जिले के सभी पत्रकार पुलिस अधिकारी से मिले और हमलावरों को जल्द गिरतार करने की मांग की;
ग्रेटर नोएडा। अखबार में अपराध संवाददाता के ऊपर रविवार को हमला करने बाले बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज जिले के सभी पत्रकार पुलिस अधिकारी से मिले और हमलावरों को जल्द गिरतार करने की मांग की। पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि पुलिस बदमाशों को चौबीस घंटे में गिरतार कर लेगी।
ग्रेटर नोएडा के कामर्शियल बेल्ट अल्फा एक स्थित देशबन्धु कार्यालय में घुसकर कुछ बदमाशों ने दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी से किसी का फोन नंबर पूछने को लेकर विवाद हो गया। देशबन्धु अखबार के संवाददाता अंशुमन यादव ने दफ्तर में कर्मचारी से उलझने का विरोध किया तो बदमाश बाद में देख लेने की धमकी देकर चले गए। वही बदमाश शाम को दोबारा से देशबन्धु अखबार के दफ्तर में घुसे और तमंचे से फायर कर दिया लेकिन फायर मिस हो गया। इसके बाद बदमाशों ने संवाददाता अंशुमन यादव से मार पीट करनी शुरू कर दी।
बदमाश पत्रकार से मार पीट कर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बना कर दबिश दी लेकिन पुलिस को बदमाशों को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिली। बदमाशों की गिरतारी ना होने से नाराज होकर सभी पत्रकार मिलकर पुलिस अधिकारी क्षेत्राधिकारी प्रथम अमित कुमार श्रीवास्तव से मिले। क्षेत्राधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें बनाकर दबिश दे रही हैं बदमाशों को पुलिस जल्द पकड़ लेगी।