पत्रकार बीमा दिखावे की योजना : सर्वेश पुरोहित

स्सी वर्षीय पत्रकार गम्भीर बीमारी से ग्रस्त होकर हर सम्भव मदद का इंतज़ार करता है, और उसे हर तरफ से निराशा ही हाथ लगती है;

Update: 2023-03-11 05:26 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
ग्वालियर: एक अस्सी वर्षीय पत्रकार गम्भीर बीमारी से ग्रस्त होकर हर सम्भव मदद का इंतज़ार करता है, और उसे हर तरफ से निराशा ही हाथ लगती है। मध्यप्रदेश सरकार की पत्रकार कल्याण की सारी बातें भी ऐसे में खोखली नजर आती हैं। क्योंकि हकीकत में एक वरिष्ठ पत्रकार को न तो निःशुल्क इलाज मिल रहा और न ही इलाज के लिए सरकारी सहायता। उम्र 80 वर्ष है तो बीमा भी नहीं हो सका। इन सब वास्तविकताओं के सामने आने पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्भाग अध्यक्ष सर्वेश पुरोहित ने इसे सरकार का फेलर बताया है। 
 
मामला ग्वालियर का है, जहाँ ग्वालियर यूनिवार्ता के वरिष्ठ पत्रकार अवध आनंद जी मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के  वरिष्ठ सदस्य हैं और दो बार प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी भी रह चुके हैं उनका स्वास्थ्य खराब होने की खबर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया को लगी तो उन्होंने मध्य प्रदेश के सभी पत्रकार साथियों से आह्ववान कर संगठन की ओर से उन्हें ₹ 100000 सहायता राशि भेंट करने की पहल की आज उनके घर जाकर प्रदेश के पदाधिकारियों और संभागीय पदाधिकारियों ने उन्हें यह सौगात भेंट की।
 
अवध जी के निवास पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ साथियों में राजकुमार दुबे,संदीप शर्मा,उपेंद्र गौतम, प्रदीप मांडरे, डॉ.सर्वेस पुरोहित प्रह्लादसिंह भदोरिया सुरेश शर्मा ,रामेंद सिंह भदीरिया ,रामशरण शर्मा एवम् संजय शर्मा समेत अन्य साथी गण उपस्थित रहे ।
 
निश्चित ही श्रमजीवी पत्रकार संघ ने एक वरिष्ठ पत्रकार की मदद कर एक मिसाल पेश की है। लेकिन यह प्रश्न अभी भी जवाब के इंतज़ार में है कि पत्रकारों के कल्याण के लिए बड़ी बड़ी बातें करने वाली शिवराज सरकार की योजनाएं कहाँ गईं?  उसके अन्य नुमाइंदे मांनीनय जिनमे से आधा दर्जन तो ग्वालियर में ही विचरण करते रहते गए उनमें से किसी ने अवद्ध आनन्द जी की सुध क्यों नहीं ली?

Full View

Tags:    

Similar News