जॉर्ज लोरेंजो ने  कैटालोनिया ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया

डुकाटी के स्पेनिश चालक जॉर्ज लोरेंजो ने कैटालोनिया ग्रांप्री का खिताब अपने नाम किया। यह लोरेंजो की इस सीजन लगातार दूसरी जीत है।;

Update: 2018-06-18 13:11 GMT

बार्सिलोना। डुकाटी के स्पेनिश चालक जॉर्ज लोरेंजो ने कैटालोनिया ग्रांप्री का खिताब अपने नाम किया। यह लोरेंजो की इस सीजन लगातार दूसरी जीत है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इटली में अपनी पिछली रेस जीतने वाले लोरेंजो मौजूदा वर्ल्ड चैंम्पियन मार्क माक्र्वेज (रेपसोल होंडा) से 4.479 सेकेंड आगे रहे। इटली के वेलेंटिनो रोसी (यामाहा) तीसरे पायदान पर रहे। 

इस जीत के बाद लोरेंजो मोटो जीपी तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि पोडियम फिनिस के बाद माक्र्वेज ने अपने अंकों में और बढ़ोतरी करते हुए अपना स्थान मजबूत किया है। 

Tags:    

Similar News