जॉर्डन ने लॉकडाउन को हटाने का किया फैसला
जॉर्डन ने शुक्रवार से लॉकडाउन को हटाने और 30 अप्रैल से सार्वजनिक पार्कों को फिर से खोलने का फैसला किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-29 18:23 GMT
नई दिल्ली। जॉर्डन ने शुक्रवार से लॉकडाउन को हटाने और 30 अप्रैल से सार्वजनिक पार्कों को फिर से खोलने का फैसला किया है। अम्मान में एक संवाददाता सम्मेलन में जॉर्डन के मीडिया मामलों के राज्यमंत्री सखेर डुडिन ने कहा कि आंशिक रूप से कर्फ्यू लागू रहेगा, लेकिन प्रार्थना करने वालों को ईशा (रात) और तरावीह (रात वैकल्पिक) प्रार्थना के लिए पैदल मस्जिदों में जाने की अनुमति होगी ।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि टीकाकरण अभियान को तेज करने और अभियान को प्रतिबंधित करने सहित सरकार द्वारा उठाए गए सभी एहतियाती उपायों से गर्मियों तक सुरक्षित पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है, जो जुलाई की शुरूआत में जॉर्डन को सभी क्षेत्रों को खोलने में सक्षम बनाएगा।