ब्रिटेन में कोरोना टीकाकरण शुरुआत की जॉनसन ने की पुष्टि

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को देश में कोरोना वायरस टीकाकरण शुरू होने की पुष्टि करते हुये राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस), वॉलंटियर और सभी का आभार व्यक्त किया;

Update: 2020-12-09 03:31 GMT

मॉस्को। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को देश में कोरोना वायरस टीकाकरण शुरू होने की पुष्टि करते हुये राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस), वॉलंटियर और सभी का आभार व्यक्त किया।

श्री जॉनसन ने ट्विटर पर कहा, ' आज ब्रिटेन में कोरोना वायरस का पहला टीकाकरण शुरू हुआ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, उन सभी वैज्ञानिकों को जिन्होंने इस वैक्सीन को विकसित करने के लिये इतनी मेहनत की है ,की आभारी है। इसके अलावा वॉलंटियर और उन सभी का भी धन्यवाद ,जिन्होनें दूसरों की सुरक्षा के लिये नियमों का पालन किया। हम साथ मिलकर इसे हराएंगे। ”

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने पिछले हफ्ते अमेरिकी दवा निर्माता फाइजर और जर्मन फर्म बायोएनटेक द्वारा उत्पादित वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी।

Full View

Tags:    

Similar News