जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' की रिलीज डेट टली

होली के मौके पर अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' में होने वाला टकराव अब टल गया है;

Update: 2018-02-03 12:11 GMT

मुंबई। होली के मौके पर अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' में होने वाला टकराव अब टल गया है। 

दोनों फिल्में पहले दो मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन जॉन ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ध्यान में रखकर समझदारी दिखाते हुए 'परमाणु' की रिलीज टाल दी और अब यह फिल्म छह अप्रैल को रिलीज होगी। 

प्रोडक्शन से जुड़े एक शख्स ने बताया कि जाहिर है जॉन के पास ज्यादा विकल्प नहीं था। 

उसने कहा, "'परी' में अनुष्का का डरावना चेहरा पहले से ही लोगों का ध्यान खींच रहा है।"

उसने आगे कहा, "नए प्रोमो ने सनसनी मचा दी, जबकि जॉन की 'परमाणु' का अभी तक प्रचार भी शुरू नहीं हुआ है। जल्दबाजी में रिलीज करने के बजाय यह फैसला समझदारी भरा है।" 

कई असफल फिल्मों के बाद 'परमाणु' जॉन के लिए बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है, ऐसे में जॉन कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। 

Tags:    

Similar News