जोगी कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री और कृषिमंत्री का पुतला दहन

जोगी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित साहू एवं युवा जनता कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हरीश साहू के नेतृत्व में सोमवार को पं. सुंदरलाल शर्मा चौक में रमन सरकार का पुतला दहन किया गया;

Update: 2017-08-22 15:08 GMT

राजिम। जोगी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित साहू एवं युवा जनता कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हरीश साहू के नेतृत्व में सोमवार को पं. सुंदरलाल शर्मा चौक में रमन सरकार का पुतला दहन किया गया।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में गोकुल यादव, धनेश्वरी डांडे, राघोबा महाडिक, पवन सोनकर, रोहित साहू, अजय देवांगन, मनहरण साहू, गजाधर साहू, लक्ष्मण साहू, मुन्ना कुर्रे, प्रकाश साहू, चतुर साहू, कोमल साहू, टीमक सिन्हा, इंद्रजीत ठाकुर, मोती पटेल, जितेन्द्र जांगड़े, चेमन साहू, सुरेन्द्र धु्रव, ठाकुरराम साहू, तुकेश साहू, संतु साहू, संतोष यादव, लखन रात्रे, द्वारिका सोनवानी, राजेश्वरी धु्रव, खुमान साहू, इंद्रजीत साहू, आशाराम साहू, मुन्ना साहू, लोकू यादव, कुसुम यादव, ममता कंवर, गंगा बाई, निर्मला साहू, द्रोपति साहू, टिकेश्वरी साहू, कुमारी धु्रव, राधिका बाई, सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे।

Tags:    

Similar News