जोधपुर: अमेरिकी वायुसेना प्रमुख ने तेजस से भरी उड़ान

अमेरिकी वायुसेना प्रमुख जनरल डेविड एल गोल्डफीन ने शनिवार को जोधपुर वायुसेना अड्डे से भारत में घरेलू तकनीक से निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस से उड़ान भरी।;

Update: 2018-02-03 16:38 GMT

जोधपुर। अमेरिकी वायुसेना प्रमुख जनरल डेविड एल गोल्डफीन ने शनिवार को जोधपुर वायुसेना अड्डे से भारत में घरेलू तकनीक से निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस से उड़ान भरी। गोल्डफीन दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को भारत आए थे।

Rajasthan: General David.L.Goldfein, Chief of Staff of the US Air Force, flew a sortie in LCA Tejas aircraft at Air Force Station in Jodhpur. pic.twitter.com/HHcOjbg3gI

— ANI (@ANI) February 3, 2018


 

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में सिंगापुर के रक्षामंत्री एनजी इंग हेन ने एक तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। यह स्वदेशी एलसीए एकल सीट, एकल जेट इंजन, और बहुभूमिका वाला हल्का लड़ाकू विमान है।

एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा स्वदेशी तकनीक से विकसित और हिन्दुतान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित तेजस चौथी पीढ़ी का विमान है और यह 1,350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है, जिसमें 4,000 किलोग्राम का भार वहन कर सकता है।

Tags:    

Similar News