सांप्रदायिक तनाव से सुलगा जोधपुर, दो पक्षों के बीच झगड़ा, दो लोग घायल

राजस्थान के जोधपुर में सूरसागर क्षेत्र में मंगलवार रात दो पक्षों के बीच झगड़े में दो लोग घायल हो गए;

Update: 2022-06-08 01:13 GMT

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में सूरसागर क्षेत्र में मंगलवार रात दो पक्षों के बीच झगड़े में दो लोग घायल हो गए। क्षेत्र के राजाराम सर्किल पर दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा कर रहे इन लोगों को जब दूसरे समुदाय के व्यक्ति बीच बचाव करने लगे तो झगड़ रहे लोग एवं उनके पक्ष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। इसमें दो लोग घायल हो गये। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त वंदना राणा के अनुसार घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इस मामले में एफआईआर दर्ज होने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कानून एवं शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News