जेएनयू में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर आपस में भिड़े छात्र संगठन
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्याय में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर छात्र संगठन आपस में भिड़ गए और उन्होंने तोड़फोड़ भी की।
नई दिलली। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्याय में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर छात्र संगठन आपस में भिड़ गए और उन्होंने तोड़फोड़ भी की।
कैंपस में विवेकानंद विचार मंच और ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन की ओर से ' इन द नेम ऑफ लव ' के नाम से एक फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी, जिस पर छात्रों संगठनों ने जमकर बवाल मचाया।
इस फिल्म में लव जेहाद के नाम पर हिन्दू लड़कियों के धर्मांतरण का मुद्दा उठाया गया है। जिसे देखकर जेएनयू स्टूडेंट यूनियन और लेफ्ट विंग के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन तभी राइट विंग और लेफ्ट विंग के गुट आपस में भिड़ गए। इस घटना में कई छात्र-छात्राएं जख्मी भी हुए हैं।
जेएनयू की लेफ्ट विंग ने फ़िल्म के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया और बैनर पोस्टरों के जरिये बीजेपी और RSS के खिलाफ नारेबाजी की। लेफ्ट विंग और ABVP के छात्रों ने बसंत कुंज पुलिस स्टेशन जाकर इस मामले में एक-दूसरे गुट के छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।