जम्मू-कश्मीर : कठुआ में संदिग्धों की आशंका

कठुआ में संदिग्धों की तलाश की गयी और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी;

Update: 2018-10-22 14:57 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज कठुआ जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट तलाशी अभियान शुरू किया और सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी।

कठुआ जिले में सीमा पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल के साथ दोपहर बाद हीरा नगर और बोबिया क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा,“ क्षेत्र में संदिग्ध देखे गये थे। ”
अधिकारी ने बताया कि राज्य की शीतकालीन राजधानी को कार्यालयों का ‘दरबार मूव’ कार्यक्रम पांच नवंबर को होगा।

इसके मद्देनजर सुरक्षा अभ्यास किया गया। 

उन्होंने कहा, “ सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News