जम्मू-कश्मीर: सरकार ने पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को जल्द से जल्द घाटी छोड़ने को कहा

आतंकवादियों की धमकियों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से अपनी यात्रा को कम कर जितनी जल्दी संभव हो कश्मीर घाटी छोड़ने की सलाह दी;

Update: 2019-08-02 17:28 GMT

श्रीनगर। आतंकवादियों की धमकियों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से अपनी यात्रा को कम कर जितनी जल्दी संभव हो कश्मीर घाटी छोड़ने की सलाह दी है।

गृह विभाग के प्रधान सचिव शालीन काबरा ने आज इस संबंध में परामर्श जारी किया। परामर्श के अनुसार आतंकवादियों की धमकी और वर्तमान स्थिति को देखते हुए श्रद्धालु और पर्यटकों से कहा गया है कि वे अपनी यात्रा अवधि में कटौती करके घाटी से चले जायें।

 

प्रशासन ने कहा है,“ यह सलाह दी जाती है कि श्रद्धालु-पर्यटक अपनी घाटी की यात्रा अवधि को तुरंत कम करके जितनी जल्दी संभव हो वापस लौटने का प्रयास करें।”

Full View

 

Tags:    

Similar News