J&K DDC चुनाव: मतगणना जारी, रुझानों में बीजेपी को बढ़त

आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनावों की मतगणना जारी है

Update: 2020-12-22 11:21 GMT

नई दिल्ली। आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनावों की मतगणना जारी है। जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में वोटों की गिनती सुबह 9 बजे से शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर में हुए बड़े राजनीतिक बदलाव के बाद ये पहली बाद मतदान हुआ है। जी हां अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहली बार है जब वहां पर मतदान हुआ है।

मतगणना के शुरुआती रुझानों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली हुई है। जी हां भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन इन चुनावों में भी बेहतर है। पहली बार घाटी में भारतीय जनता पार्टी का खाता खिला है और रुझानों में बीजेपी 32 सीटों पर आगे है।

वहीं इस मतगणना के रुझानों में अबतक 22 सीटों पर गुपकार गठबंधन को बढ़त हैं। कांग्रेस 6 सीटों पर आगे तो वहीं JKAP- 4 सीटों पर आगे है। अन्य 17 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

Tags:    

Similar News