इजाजत के बिना 'हुंकार रैली' करेंगे जिग्नेश मेवाणी
गुजरात के नवनिर्वाचित विधायक जिग्नेश मेवाणी की 9 जनवरी को दिल्ली में 'हुंकार रैली' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है;
नई दिल्ली। गुजरात के नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी की 9 जनवरी को दिल्ली में 'हुंकार रैली' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। उनको दिल्ली में रैली करने की मंजूरी नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस ने जिग्नेश को पार्लियामेंट स्ट्रीट पर रैली करने की इजाजत नहीं दी, परन्तु जिग्नेश रैली को लेकर अड़े हुए हैं और वह बिना इज़ाजत के आज रैली करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, जिग्नेश अब पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी के अंबेडकर पार्क में रैली करेंगे और रैली के बाद जिग्नेश और उनके समर्थक पार्लियामेंट स्ट्रीट के लिए आगे बढ़ेंगे।
जिग्नेश मेवाणी की 'हुंकार रैली' में शामिल होने के लिए यूपी बिहार और गुजरात से समर्थक आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की भीम आर्मी के सदस्य भी इस रैली में शामिल होंगे, साथ ही भीम आर्मी के कई सदस्य चंद्रशेखर आज़ाद के समर्थन में वहां पहुंच रहे हैं। इतनी बड़ी तादात में लोगों के जमा होने के कारण सुरक्षा इन्तजाम कड़े कर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद पर केस दर्ज है।
Delhi: Heavy security deployed ahead of Jignesh Mevani's 'Yuva Hunkar Rally' to be held at Parliament Street. Delhi Police has denied permission to hold the event. pic.twitter.com/7Q8CO9tqVg
गौरतलब है कि बीते 31 दिसंबर को पुणे में भीमा कोरेगांव की लड़ाई के 200 साल पूरे होने की याद में आयोजित कार्यक्रम ‘‘एलगार परिषद’’ में मेवाणी और जेएनयू में कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी छात्र उमर खालिद ने हिस्सा लिया था। पुणे के एक निवासी की ओर से दाखिल शिकायत के मुताबिक, उनके ‘‘भड़काऊ’’ भाषणों का मकसद समुदायों के बीच दुर्भावना पैदा करना था, जिसकी वजह से एक जनवरी को भीमा कोरेगांव में हिंसा हुई।