जिग्नेश मेवाणी ने पीएम मोदी को कहा बूढ़ा
गुजरात चुनाव तो खत्म हो गया लेकिन नेताओं की बयानबाज़ी जारी है। एक टीवी कार्यक्रम के दौरान जिग्नेश मेवाणी ने बीजेपी के साथ ही पीएम पर जोरदार हमला बोला।;
नई दिल्ली। गुजरात चुनाव तो खत्म हो गया लेकिन नेताओं की बयानबाज़ी जारी है। एक टीवी कार्यक्रम के दौरान जिग्नेश मेवाणी ने बीजेपी के साथ ही पीएम पर जोरदार हमला बोला।
दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि पीएम मोदी अब बूढे़ हो गए हैं, वह अपनी पुराने बोरिंग भाषण लोगों को सुना रहे हैं। उन्हें अब ब्रेक लेना चाहिए और रिटायर हो जाना चाहिए। इतना ही नहीं मेवाणी ने कहा कि अब लोगों को मोदी पर नहीं, बल्कि हार्दिक, अल्पेश, कन्हैया कुमार पर भरोसा है।
उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों में दलित समाज के लोग बीजेपी के खिलाफ वोट देंगे। मेवाणी ने कहा कि चुनाव में भले ही बीजेपी जीती हो, लेकिन हमारी नैतिक जीत हुई है।
जिग्नेश ने कहा कि मोदी जी को हिमालय पर चले जाना चाहिए और वहां जाकर हड्डियां गलाना चाहिए। वहीं जिग्नेश के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। केद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि संगत का असर है। जो जिसकी संगत में रहता है उसकी बुद्धि वैसे ही होती है। यहां नकवी का इशारा कांग्रेस की ओर था।