झारखंड: बसों का परिचालन ठप

कार्यकर्ताओं के वाहनों को जबरदस्ती पकड़ने और चालक से मारपीट करने का आरोप लगाते हुये बसों का परिचालन पूरी तरह से बन्द कर दिया

Update: 2019-03-01 14:44 GMT

सिमडेगा। झारखंड के सिमडेगा जिले में बस संचालकों ने कांग्रेस पर 02 मार्च को रांची में होने वाली परिवर्तन उलगुलान रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के वाहनों को जबरदस्ती पकड़ने और चालक से मारपीट करने का आरोप लगाते हुये बसों का परिचालन पूरी तरह से बन्द कर दिया है। 

सिमडेगा बस पड़ाव से अपने गंतव्य के लिए बसें रवाना नहीं हो रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस चालक आनन्द मांझी ने पूर्व विधायक निएल तिर्की, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केशरी सहित अज्ञात डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाने में आवेदन दिया है।

वहीं, कांग्रेस नेता बस संचालकों पर झूठा आरोप लगाने की बात कहते हुए प्रिन्स चौक पर धरने पर बैठ गए हैं। कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि रैली में कार्यकर्ता शामिल न हो पाए इसलिए विरोधियों के इशारे पर बस संचालक ऐसा आरोप लगाकर बस नहीं देना चाह रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News