2021 तक झारखंड बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा:  रघुवर दास

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बोकारो को शत्-प्रतिशत विद्युतकृत जिला घोषित करते हुये आज कहा कि वर्ष 2021 तक राज्य बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा।;

Update: 2018-10-10 18:12 GMT

बोकारो।  झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बोकारो को शत्-प्रतिशत विद्युतकृत जिला घोषित करते हुये आज कहा कि वर्ष 2021 तक राज्य बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा।

दास ने यहां पेटरवार में विकास मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना के तहत बोकारो जिला शत्-प्रतिशत विद्युतकृत हो चुका है।

उन्होंने 571 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्ष 2021 तक बिजली के मामले में झारखंड आत्मनिर्भर बनकर देश को प्रकाशमान करेगा। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से राज्य सरकार ने बिजली के क्षेत्र में लंबी लकीर खींच दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 35 हजार करोड़ रुपये राज्य की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने पर खर्च कर रही है। इनमें से 20 हजार करोड़ रुपये ग्रामीण विद्युतीकरण एवं 15 हजार करोड़ रुपये ग्रिड निर्माण पर खर्च किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 30 लाख विद्युतविहीन घरों में से 23 लाख घरों तक बिजली पहुंचा दी। जो कार्य 67 साल में नहीं हुआ उनकी सरकार ने उसे केवल साढ़े तीन साल में पूरा करके दिखाया है। 

Full View

Tags:    

Similar News