झारखंड में बसपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
झारखंड के पलामू जिले में हुसैनाबाद से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-29 01:50 GMT
रांची। झारखंड के पलामू जिले में हुसैनाबाद से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है।
श्री मेहता ने आज रांची प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अमोल वी. होमकर एवं रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया और पुलिस सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन पर कॉल करने वाले ने उनसे 20 लाख रुपये रंगदारी की भी मांग की है।
इससे पूर्व विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को इस मामले से अवगत कराने के लिए पत्र भी भेजा है।