झारखंड : बजट को सोरेन ने 'क्रांतिकारी' बताया, भाजपा ने कहा, छलावा

झारखंड के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राज्य बजट पेश किया;

Update: 2020-03-03 22:57 GMT

रांची। झारखंड के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राज्य बजट पेश किया। 86 हजार 370 करोड़ रुपये के पेश किए गए बजट में 13,054 .06 करोड़ पूंजीगत व्यय और 73,315. 94 करोड़ का राजस्व व्यय रखा गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जहां बजट की सराहना की, वहीं भाजपा के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बजट को छलावा बताया।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में पेश बजट को क्रांतिकारी बजट बताया। मुख्यमंत्री ने कहा, "यह बजट गरीब, किसान और बेरोजगार युवाओं को समर्पित है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और पर्यटन को केंद्र में रखकर हम नए झारखंड की नींव रखेंगे।"

इधर, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के द्वारा विधानसभा में पेश बजट को पूर्णत: निराशाजनक एवं प्रदेश की जनता के लिए छलावा बताया। मरांडी ने कहा, "यह बजट गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा बेरोजगार सबको निराश करने वाला बजट है। राज्य की जनता का इससे कुछ भी भला होने वाला नहीं है।"

उन्होंने कहा कि इस बजट में न तो गरीबी दूर करने की दिशा में कोई प्रयास दिखाई पड़ता है और न ही मजदूरों के मजदूरी बढ़ाने पर विचार किया गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बजट में सरकार के लोगों की अनुभवहीनता एवं विकास विरोधी सोच स्पष्ट झलक रही है। प्रकाश ने कहा कि इस बजट से विकास की रफ्तार धीमी होगी। उन्होंने कहा कि इस बजट से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को झटका लगेगा। किसान, मजदूर, युवा, बेरोजगार सभी निराश हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News