झारखंड में तापस दत्ता के आवास समेत 5 ठिकानों पर छापेमारी
झारखंड में आयकर विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त तापस दत्ता के रांची स्थित आवास समेत पांच ठिकानों पर आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम एक साथ छापेमारी कर रही है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-12 13:52 GMT
रांची। झारखंड में आयकर विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त तापस दत्ता के रांची स्थित आवास समेत पांच ठिकानों पर आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम एक साथ छापेमारी कर रही है ।
ब्यूरो के सूत्रों ने यहां बताया कि दत्ता के निवास समेत अन्य लोगों के घरों में छापेमारी की जा रही है । सीबीआई की टीम एक चार्टर एकांउंटेंट के यहां भी छापेमारी कर रही है । उल्लेखनीय है कि नोटबंदी से जुड़े मामले को लेकर सीबीआई की यह छापेमारी चल रही है ।