झारखंड : सड़क दुर्घटना में एक की मौत

 झारखंड के चतरा जिले में गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेमुहा गांव के निकट हुई सड़क दुर्घटना में एक निजी फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक की मौत हो गई;

Update: 2018-11-07 00:49 GMT

चतरा। झारखंड के चतरा जिले में गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेमुहा गांव के निकट हुई सड़क दुर्घटना में एक निजी फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार कोडरमा से चतरा आ रहे थे। इस दौरान नियंत्रण खोने से उनका वाहन पेड़ से टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि घायल को इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News