झारखंड: नक्सलियों ने 2 वाहनों को लगाई आग
झारखंड के लातेहार जिले में सड़क निर्माण कार्य का विरोध रहे नक्सलियों ने सोमवार को दो वाहनों में आग लगा दी।;
रांची। झारखंड के लातेहार जिले में सड़क निर्माण कार्य का विरोध रहे नक्सलियों ने सोमवार को दो वाहनों में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, नक्सलियों के प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने लातेहार जिले के मधुमिलन गांव में सड़क निर्माण कर रही निजी कंपनी पर धावा बोल दिया।
निजी कंपनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत पांच किमी के सड़क कार्य में लगी है। नक्सलियों ने मजदूरों से जाने के लिए कहा और बाद में सड़क निर्माण में लगे एक ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उन्होंने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए एक पर्चा भी छोड़ा।
हमले की वजह उगाही राशि देने से इनकार करना बताया जा रहा है। इससे पहले नक्सलियों ने 8 दिसंबर को गुमला जिले में सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए छह वाहनों को आग लगा दिया था और मजदूरों से काम से दूर रहने की चेतावनी देते हुए पर्चा छोड़ा था। राज्य के 24 जिलों में से 18 में नक्सली सक्रिय हैं।