झारखंड: बिजली के खंबे से गिरकर मिस्त्री की मौत

 झारखंड में गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र में रविवार को बिजली के खंबे से गिरकर एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी;

Update: 2021-03-07 16:54 GMT

गोड्डा।  झारखंड में गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र में रविवार को बिजली के खंबे से गिरकर एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि महागामा इलाके के महागामा ब्लॉक चौक के निकट बिजली के तारों की मरम्मति का काम चल रहा था। बिजली मिस्त्री सुबोध मरांडी पोल पर चढ़कर तार की मरम्मति का काम कर रहे थे तभी अचानक संतुलन खो देने के कारण नीचे गिर गए। इस हादसे में सुबोध गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों की सहायता से बिजली मिस्त्री को निकट के अस्पताल लाया गया जहां जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सुबोध जिले के बोआरीजोर प्रखंड के पलहारपुर गांव के निवासी थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News