झारखंड : बम विस्फोट में कांग्रेस नेता की मौत, अन्य घायल
झारखंड के कोडरमा जिले में मंगलवार शाम बम विस्फोट में कांग्रेस के एक नेता की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस के कोडरमा जिला अध्यक्ष शंकर यादव अपने वाहन से चंदवाड़ा जा रहे थे;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-13 21:52 GMT
रांची। झारखंड के कोडरमा जिले में मंगलवार शाम बम विस्फोट में कांग्रेस के एक नेता की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस के कोडरमा जिला अध्यक्ष शंकर यादव अपने वाहन से चंदवाड़ा जा रहे थे। तभी उनके वाहन के पास से गुजरते समय विस्फोटकों से भरी एक कार में धमाका हो गया।
बम की चपेट में आने से शंकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उनके अंगरक्षक और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिछले वर्ष यादव पर एक जानलेवा हमला हुआ था। गोलीबारी में वे बुरी तरह घायल हो गए थे।