झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 17 जनवरी से
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 17 जनवरी से शुरू होगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-13 17:45 GMT
रांची । झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 17 जनवरी से शुरू होगा।मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में आज राजधानी रांची के बायोडाइवर्सिटी पार्क, लालखटंगा में हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में चतुर्थ झारखंड विधानसभा का बजट सत्र (पंद्रहवां सत्र) आहूत करने एवं तत्संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम की स्वीकृति दी गई है।
इस वर्ष झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 17 जनवरी से शुरू होकर 08 फरवरी तक चलेगा। इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की अवधि को छोटा रखा गया है।