झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन भी हंगामा
झारखंड विधानसभा में आज मॉनसून सत्र के अंतिम दिन भी अलग-अलग विभाग में भ्रष्टचार की जांच की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित रही;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-27 01:51 GMT
रांची। झारखंड विधानसभा में आज मॉनसून सत्र के अंतिम दिन भी अलग-अलग विभाग में भ्रष्टचार की जांच की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित रही।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सरकार के अलग-अलग विभाग में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाकार विपक्षी दल के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यकारी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने सरकार से घोटालों की जांच की मांग करते हुये कहा कि बहुचर्चित कंबल घोटाला, धान खरीद घोटाला और डोभा घोटाले की रिपोर्ट के बारे में सरकार चुप बैठी है।
श्री सोरेन के आराेपों पर नगर विकास मंत्री सी. पी. सिंह एक बार फिर बिफर पड़े। उन्होंने विपक्ष को सबूत के साथ उचित फोरम पर शिकायत करने की सलाह दी।