झारखंड: कोयले के अवैध खनन में 5 की मौत
झारखंड के गिरीडीह जिले में एक बंद खदान से अवैध तरीके से कोयला निकालते वक्त खदान ढह गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-27 15:31 GMT
रांची। झारखंड के गिरीडीह जिले में एक बंद खदान से अवैध तरीके से कोयला निकालते वक्त खदान ढह गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना काबरीबाद खदान में घटी, जहां लगभग 300 लोग अवैध तरीके से कोयला निकालने के काम में लगे थे।
झारखंड में बंद खदानों से अवैध तरीके से कोयला निकालने में अब तक 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।