झांसी में वृद्ध महिला ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध महिला ने ट्रेन के नीचे लेटकर आत्महत्या कर ली।;
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध महिला ने ट्रेन के नीचे लेटकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आज यहां बताया कि कल देर रात झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक वृद्ध महिला ने ट्रेन के नीचे लेटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची जीआरपी एवं आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
सूत्रों ने बताया कि प्लेटफार्म एक पर देर रात कानपुर की ओर जाने वाली बरौनी मेल खड़ी हुई थी। लाइन मिलने पर जैसे ही ट्रेन ने प्लेटफार्म छोड़ा तो यात्रियों ने रेलवे लाइन के बीच में एक महिला की गर्दन कटी लाश देखी।
सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास दिया। मृतक की शिनाख्त शफीया (50) निवासी गोविंद चौराह के रुप में हुई है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।