झांसी : निकाय चुनावों में प्रत्याशियों का लोगों से मुलाकातों का दौर तेज

 उत्तर प्रदेश के झांसी में निकाय चुनावों के मद्देनजर लगभग सभी पार्टियों के प्रत्याशियों का लोगों से मुलाकातों का दौर तेज होने के साथ ही राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है;

Update: 2017-11-05 14:40 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में निकाय चुनावों के मद्देनजर लगभग सभी पार्टियों के प्रत्याशियों का लोगों से मुलाकातों का दौर तेज होने के साथ ही राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है।

प्रमुख राजनीतिक दलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोडकर लगभग सभी दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और सभी उम्मीदवारों ने भी पूरी ताकत के साथ मैदान में कदम रख दिया है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार बृजेंद्र कुमार व्यास ने पूरे जोशोखरोश के साथ जनसंपर्क शुरू किया और लोगों से जीत का आर्शीवाद मांगा। इसी क्रम में श्री व्यास ने बंगला घाट क्षेत्र में छोटी माता मंदिर के पास,सैंय्यर गेट बडी मस्जिद के पास जनसंपर्क किया और लोगों ने भी श्री व्यास का तहेदिल से स्वागत किया।

कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर पहले अटकलों का दौर काफी तेजी पर था लेकिन कल पार्टी की ओर से झांसी नगर निगम के लिए प्रदीप जैन आदित्य के नाम की औपचारिक रूप से घोषणा किये जाने के बाद सभी तरह की अटकलों का दौर समाप्त हो गया है। श्री जैन के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है और कांग्रेस प्रत्याशी भी जनसंपर्क को तैयार हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने भी इस सीट पर नरेंद्र झा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है और श्री झा ने भी अपने समर्थकों के साथ गली गली घूमकर लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
 

Tags:    

Similar News