जेवर : बीकेयू अन्नदाता ने प्रदेश कार्यकारिणी को किया भंग
भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारियों की शनिवार को कस्बा स्थित कैम्प कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की;
जेवर। भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारियों की शनिवार को कस्बा स्थित कैम्प कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की। जिसमें प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग करने का निर्णय लिया गया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पंडित ने बताया कि प्रदेश के कई पदाधिकारी अपने दायित्व को निभा पाने में सक्षम प्रतीत नहीं हो रहे थे जिसको देखते हुए बैठक में सर्वसहमति से यह फैसला लिया गया कि उत्तर प्रदेश की समस्त कार्यकारिणी को भंग किया जाए तथा नई कार्यकारिणी बनने तक संगठन द्वारा किये जाने वाले सभी धरना प्रदर्शनों को स्थगित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि संगठन किसानों कि समस्याओं को हल कराने के लिये कड़ी मेहनत करता है। जल्द ही ऐसे लोगों को संगठन मे शामिल किया जायेगा जो किसानों का दर्द समझते हो और हर समय उनकी समस्या को हल कराने के लिये तैयार रहें।