जेवर एयरपोर्ट का 30 दिन में तैयार हो जाएगा टीएफआर

जेवर एयरपोर्ट निर्माण को लेकर जल्द धरातल पर काम शुरू करने को लेकर तकनीकी आर्थिक फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने निविदा जारी कर दिया है;

Update: 2017-11-11 15:34 GMT

ग्रेटर नोएडा। जेवर एयरपोर्ट निर्माण को लेकर जल्द धरातल पर काम शुरू करने को लेकर तकनीकी आर्थिक फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने निविदा जारी कर दिया है।

कमेटी ने शुक्रवार को एजेंसी चयन करने के लिए निविदा जारी करने की मंजूरी दे दी है। एजेंसी का चयन होने पर तीस दिन के अंदर टीएफआर तैयार हो जाएगा। जमीन अधिग्रहण को लेकर सर्वे का काम पूरा हो गया है। सर्वे लगी सभी टीमों ने जमीन सर्वे की रिपोर्ट यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण में जमा कर दिया है। 

यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे जेवर में एयरपोर्ट का निर्माण होना है। जिसके लिए फेस-एक में तीन हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। एयरपोर्ट निर्माण को लेकर शासन ने यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण को नोडल एजेंसी बनाया है। आर्थिक तकनीकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए शासन ने एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी ने शुक्रवार को टीएफआर तैयार करने को लेकर एजेंसी चयन के लिए अनुमति दे दी है। कमेटी की अनुमति मिलने के बाद भी प्राधिकरण ने एजेंसी चयन का निविदा जारी कर दिया है। निविदा को प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।

यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह ने बताया कि एजेंसी का चयन होने पर एक माह के अंदर टीएफआर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चल रही है। जमीन का सर्वे करने के लिए तहसीदार के नेतृत्व में चार टीम बनाई गई थी। इसके अलावा ड्रोन वीडियोग्राफी के माध्यम से भी जमीन का सर्वे कराया गया। टीम ने जमीन सर्वे का काम पूरा कर रिपोर्ट सौंप दिया है। सभी रिपोर्ट का मिलान करने के बाद प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेज दिया जाएगा। जिला प्रशासन के माध्यम से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।  

 

Tags:    

Similar News