समर शिड्यूल में कई नयी उड़ानें शुरू करेगी जेट एयरवेज

 विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने इस साल समर शिड्यूल में कई नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।;

Update: 2017-03-10 18:43 GMT

नयी दिल्ली।  विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने इस साल समर शिड्यूल में कई नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। एयरलाइंस ने आज बताया कि मुंबई से बागडोगरा और मदुरई, जयपुर से चंडीगढ़, देहरादून से श्रीनगर तथा बेंगलुरु से कोझीकोड के लिए नॉन स्टॉप उड़ानें शुरू करेगी। इसके अलावा दिल्ली होते हुये बेंगलुरु को लखनऊ से और देहरादून होते हुये मुंबई से श्रीनगर को जोड़ा जायेगा।

एयरलाइंस ने बताया कि वह मौजूदा रूटों पर भी 12 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करेगी। इसमें मुंबई-गोवा, दिल्ली-लखनऊ, चेन्नई-तिरुचिरापल्ली तथा दिल्ली-भोपाल मार्गों पर उड़ानें बढ़ायी जायेंगी। उसने बताया कि समर शिड्यूल में रोजाना लगभग 650 उड़ानें तय की गयी हैं।
 

Tags:    

Similar News