जेट एयरवेज ने पायलटों को नौकरी से निकाला

जेट एयरवेज ने पिछले सप्ताह लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट में साथी महिला पायलट को थप्पड़ मारने की घटना के संदर्भ में दोनों पायलटों को नौकरी से निकाल दिया है। ;

Update: 2018-01-09 15:06 GMT

नयी दिल्ली।  जेट एयरवेज ने पिछले सप्ताह लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट में साथी महिला पायलट को थप्पड़ मारने की घटना के संदर्भ में दोनों पायलटों को नौकरी से निकाल दिया है। 

एयरलाइन सूत्रों ने दोनों पायलटों को निकाले जाने की पुष्टि की है। इस साल एक जनवरी को उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 119 में उड़ान के दौरान महिला पायलट को साथी कमांडर पायलट ने थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद वह रोती हुई कॉकपिट से बाहर आयी थी।

केबिन क्रू ने समझा-बुझाकर उसे वापस कॉकपिट में भेजा लेकिन थोड़ी देर बाद वह फिर कॉकपिट से बाहर आ गयी। विमान मुंबई में सुरक्षित उतरा था। झगड़ा करने वाले दोनों पायलटों को लैंडिंग के बाद से ही एयरलाइन ने ड्यूटी से हटा दिया था।

  1.  
Tags:    

Similar News