'अनरिग्ड लाइव' शो को होस्ट करेंगी जेनिफर लॉरेंस
अमेरिकी अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस 'अनरिग्ड लाइव' शो में टिग नोटारो और निकी ग्लेजर के साथ नजर आएंगी, जो राजनीति से प्रेरित हास्य व संगीत से भरपूर होगा
By : एजेंसी
Update: 2018-02-02 17:48 GMT
लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस 'अनरिग्ड लाइव' शो में टिग नोटारो और निकी ग्लेजर के साथ नजर आएंगी, जो राजनीति से प्रेरित हास्य व संगीत से भरपूर होगा।
वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, इनके प्रदर्शन के साथ न्यू ऑर्लियंस की तुलाने यूनिवर्सिटी में होने वाले तीन दिवसीय राजनीतिक सम्मेलन का समापन होगा।
ब्रॉडवे के ट्रिपटिक स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस 'अनरिग्ड लाइव' में लॉरेंस, नोटारो और ग्लेजर के साथ न्यू ऑर्लियंस का बैंड 'द प्रिजर्वेशन हॉल ऑल-स्टार्स' और ओहियो की पूर्व सीनेटर निना टर्नर भी शामिल होंगी।
यह प्रस्तुति तीन दिवसीय अनरिग द सिस्टम समिट (2-4 फरवरी) का मुख्य कार्यक्रम है।