जैफरी फेल्टमैन ने कोरियाई विवाद को कम कराने में मदद की पेशकश की
उत्तर काेरिया की यात्रा पर इस हफ्ते आए संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के प्रभारी जैफरी फेल्टमैन ने कोरियाई क्षेत्र के संकट तथा तनाव को कम करने में मदद की पेशकश की है;
सोल। उत्तर काेरिया की यात्रा पर इस हफ्ते आए संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के प्रभारी जैफरी फेल्टमैन ने कोरियाई क्षेत्र के संकट तथा तनाव को कम करने में मदद की पेशकश की है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।
उत्तर कोरिया की आधिकारिक एजेंसी केसीएनए ने एक वक्तव्य में आज कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि ने भी इस बात को माना है कि उत्तर कोरिया पर लगाए गए विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधों का मानवीय सहायता पर नकारात्मक असर पड़ा है।
एजेंसी ने कहा,“ संयुक्त राष्ट्र ने इस बात को लेकर काफी चिंता व्यक्त की है कि कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति काफी तनावपूर्ण है और उन्होंने इस तनाव को कम करने की पेशकश की है और यह संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा चार्टर के तहत की किया जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया काफी समय से अपने हथियारों अौर मिसाइल कार्यक्रमों को विकसित करने में लगा हुआ है और हाल ही में उसने कईं ताकतवर मिसाइलों का परीक्षण किया है जिनकी मारक क्षमता अमेरिका तक है। इससे पड़ोसी देश दक्षिए काेरिया तथा जापान भी काफी चिंतित है।
उत्तर कोरिया लगातार दक्षिण कोरिया और अमेरिका को तबाह करने की धमकी दे रहा है। उसने कहा है कि उसके परमाणु कार्यक्रम का मकसद अमेरिका को नियंत्रण में रखना है। दक्षिण कोरिया में इस समय 28,500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।