ब‍िहार में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जदयू और बीजेपी: अमित शाह

जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मीटिंग की;

Update: 2018-10-26 18:11 GMT

नई दिल्ली।  जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मीटिंग की।

मीटिंग के बाद शाह और नीतीश कुमार ने साझा प्रेस कान्फ्रेंस  करके 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के बीच बिहार की सीटों पर बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है।

Live : Media briefing by BJP National President Shri @AmitShah. https://t.co/OFKXUXodw7

— BJP (@BJP4India) October 26, 2018


 

अमित शाह ने कहा कि जदयू और भाजपा बिहार में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अमित शाह ने साफ किया कि बिहार में दो-तीन दिनों में सीटों का ऐलान किया जाएगा। 

बिहार में जेडीयू और बीजेपी दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी- श्री @AmitShah https://t.co/AeqtzIbc3w pic.twitter.com/86eMuXiPdf

— BJP (@BJP4India) October 26, 2018


 

वहीं नीतीश कुमार ने साफ किया कि चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर जदयू और भाजपा के बीच में बात बन गई है। 

Full View


 

Tags:    

Similar News