बेंगलुरू की जयनगर सीट से जद (एस) ने उम्मीदवार हटाया
कर्नाटक में सत्ताधारी जनता दल (सेकुलर) ने अपने गठबंधन साझेदार कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में मंगलवार को बेंगलुरू की जयनगर विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार को हटा लिया;
बेंगलुरू। कर्नाटक में सत्ताधारी जनता दल (सेकुलर) ने अपने गठबंधन साझेदार कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में मंगलवार को बेंगलुरू की जयनगर विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार को हटा लिया। इस सीट के लिए 11 जून को मतदान होना है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "पार्टी अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा के निर्देश पर धर्मनिरपेक्ष वोटों का विभाजन रोकने के लिए कालेगौड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी के पक्ष में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।"
जयनगर सीट पर चुनाव 12 मई के विधानसभा चुनाव के दौरान स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि भाजपा उम्मीदवार बी.एन. विजय कुमार का चार मई को निधन हो गया था, और अब इस सीट पर 11 जून को चुनाव होगा। मतगणना 13 जून को होगी।
इस सीट के लिए नौ निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं।