जयराम ठाकुर ने अमित शाह से की मुलाकात
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह से शुक्रवार को मुलाकात की।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-30 15:14 GMT
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह से शुक्रवार को मुलाकात की।
शाह ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि उन्होंने ठाकुर को बधाई दी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "मुझे भरोसा है कि उनके (जयराम ठाकुर) नेतृत्व में भाजपा सरकार विकास का कीर्तिमान स्थापित करेगी और हिमाचल प्रदेश में जनकल्याण का एक नया अध्याय शुरू करेगी।"
ठाकुर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर जयराम ठाकुर और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने मोदी शिमला गए थे। शाह भी शपथग्रहण समारोह में मौजूद थे।