जयंत चौधरी ने की मायावती से मुलाकात

बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की अध्यक्ष मायावती से राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी आज मुलाकात करने पहुंचे। गठबंधन में शामिल होने के बाद पहली बार वह मायावती से मिले हैं

Update: 2019-03-17 01:08 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की अध्यक्ष मायावती से राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी आज मुलाकात करने पहुंचे। गठबंधन में शामिल होने के बाद पहली बार वह मायावती से मिले हैं। इस मौके पर बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र और रालोद के प्रवक्ता अनिल दुबे भी मौजूद रहे। बसपा प्रमुख मायावती की जयंत से मुलाकात करीब एक घंटे तक चली है। 

जयंत ने मुलाकात के बाद कहा, "मायावती जी से देश के ज्वलंत मुद्दों, आगे होने वाले कार्यक्रमों पर वार्ता हुई है। हमारे सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और हम 80 की 80 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे। हालांकि उन्होंने पूरा कार्यक्रम नहीं बताया है।"

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय लोकदल को गठबंधन में तीन सीटें मिली हैं। इनमें मुजफ्फरनगर से पार्टी अध्यक्ष अजित सिंह तथा बागपत से जयंत चौधरी मैदान में हैं। तीसरी सीट मथुरा है।

Full View

Tags:    

Similar News