जवान ने स्वयं पर फायर कर की आत्महत्या
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बटालियन के एक जवान ने जगदलपुर में अपनी सर्विस रायफल से स्वयं को गोली मारकर दी जान;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-16 19:30 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बटालियन के एक जवान ने जगदलपुर में अपनी सर्विस रायफल से स्वयं को गोली मारकर दी जान।
पुलिस के मुताबिक जगदलपुर स्थित कंगोली छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स के पांचवी बटालियन कैंप में मोर्चे में तैनात जवान सुभाष कल शाम अपने सर्विस रायफल से आत्महत्या कर लिया। परपा पुलिस ने मामला कायम कर लिया। हत्या का कारण अज्ञात है।