कश्मीर समस्या के लिए जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार:  किरेन रिजिजू

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कश्मीर समस्या पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की नीति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल का करारा जवाब दिया;

Update: 2018-06-20 14:20 GMT

नई दिल्ली।  केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कश्मीर समस्या पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की नीति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल का करारा जवाब देते हुए इसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया है।

रिजिजू ने आज एक टवीट् करते हुए कहा“ सरदार पटेलजी ने सभी क्षेत्रों की समस्याओं को हल कर लिया था लेेकिन नेहरू जी ने कश्मीर का जिम्मा संभाला और इसकी वजह से अधिक दिक्कतें पैदा हुई।”

Sardar Patel ji solved all other regions. Nehru ji took charge of Kashmir & created more trouble. Thousands of people were killed, Kashmiri Pandits were slaughtered while more than 1,60,000 were forced out. Your family & party ruined Kashmir & you are accusing BJP? https://t.co/ifKykB6uiA

— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 20, 2018


 

उन्होंने कहा कि आतंकवाद की आग में जल रहे जम्मू कश्मीर में हजारों लाेग मारे गए हैं और कश्मीर पंडितों की भी हत्या की गई है तथा राज्य से 1,60,000 से अधिक लोगों को बाहर जाना पड़ा है।

रिजिजू ने कहा“ आपके परिवार और आपकी पार्टी ने कश्मीर को तबाह करके रख दिया है और आप इसका आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं।”
गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सहयाेगी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से समर्थन वापिस ले लिया था जिसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस्तीफा दे दिया था। 

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया करते हुए राहुल गांधी ने कहा था“ अवसरवादी भाजपा-पीडीपी गठबंधन ने जम्मू -कश्मीर को आग के हवाले कर दिया,इसकी वजह से हमारे बहादुर सैनिकों समेत अनेक निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं। भारत को इसका भारी मूल्य चुकाना पड़ रहा है और इसने संप्रग की कईं वर्षों की कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया है तथा राज्यपाल शासन में और अधिक नुकसान उठाना पडेगा। अयोग्यता, हठी रवैया और नफरत हमेशा असफल रहती हैं।”

The opportunistic BJP-PDP alliance set fire to J&K, killing many innocent people including our brave soldiers. It cost India strategically &  destroyed years of UPA’s hard  work. The damage will continue under President’s rule. Incompetence, arrogance & hatred always fails.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2018


 

राष्ट्रपति राम नाथ काेविंद की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद बुधवार से ही राज्य में राज्यपाल शासन लग गया है।

Full View

Tags:    

Similar News