जेवर एयरपोर्ट का टीईएफआर 15 तक करना होगा तैयार
जेवर में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सकें
ग्रेटर नोएडा। जेवर में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सकें। इसके लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने मंगलवार को पीडब्ल्यूसी एजेंसी के साथ बैठक की। बैठक में अध्यक्ष ने जेवर एयरपोर्ट को लेकर अब तक कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पीडब्ल्यूसी एजेंसी को निर्देश दिया कि 15 मार्च तक हर हाल तकनीकी आर्थिक फिजिबिलिटी तैयार करे। एयरपोर्ट के कार्यों की अब हर सप्ताह समीक्षा होगी।
बता दें कि एयरपोर्ट को लेकर तकनीकी आर्थिक फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा पीडब्ल्यूसी एजेंसी को सौंपा है। एजेंसी टीईएफआर तैयार करने के लिए निर्माण को लेकर पड़ने वाले सामाजिक आंकलन का भी अध्ययन भी कर रही है।
अभी तक पीडब्ल्यूसी की सर्वे में यह निकल कर आया है कि 284 मकान एयरपोर्ट के दायरे में आ रहे है, इन मकानों को शिफ्ट करना पड़ सकता है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर समाजिक प्रभाव का सर्वे करने का जिम्मा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की टीम को सौंपा गया है। जीबीयू की टीम अभी तक चार गांवों का सर्वे कर ग्रामीण के बीच उनसे बातचीत कर जमीन अधिग्रहण को लकेर पड़ने वाले समाजिक प्रभाव का सर्वे कर चुकी है।