जेवर एयरपोर्ट का काम समय पर किया जाएगा पूरा : नन्द गोपाल

उत्तर प्रदेश सरकार के लिए जेवर एयरपोर्ट महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसे पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह गंभीर है, जो भी छोटी-बड़ी दिक्कतें हैं उसको केंद्र व राज्य सरकार दूरी करने का प्रयास कर रही;

Update: 2017-09-27 13:48 GMT

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के लिए जेवर एयरपोर्ट महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसे पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह गंभीर है, जो भी छोटी-बड़ी दिक्कतें हैं उसको केंद्र व राज्य सरकार दूरी करने का प्रयास कर रही है, काम शुरू कराने के लिए हर महीने अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है, यह बात उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व व नागरिक नन्दगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा।

मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में भाजपा के वरिष्ठ नेता तेजा गुर्जर के आवास पर नंदगोपाल गुप्ता नंदी पहंचे थे। उन्होंने कहा जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जिन विभागों से क्लियरेंस लेना है वहां सरकार कार्यवाही कर रही है। सिविल एविएशन मंत्री ने कहा पहले चरण में किसानों से सौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, किसानों की समस्या का निस्तारण के लिए जिलाधिकारी से कह दिया गया है।

जेवर एयरपोर्ट के लिए वर्ष 2024 का टारगेट रखा गया है। उन्हें उम्मीद है सरकार इस लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त कर लेगी। जल्द ही एक एजेंसी की भी नियुक्ति की जाएगी। राजस्व से संबंधित मुद्दे पर नंदी ने कहा हमारी सरकार प्रदेश की पहली ऐसी सरकार होगी जो राजस्व बढ़ने के लिए अनाप शनाप सर्किल रेट नहीं बढ़ाएगी। जहाँ सर्किल रेट घटाना है वहां रेट घटाया जाएगा। स्टॉप चोरी और नोटिस देकर भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सरकार नवम्बर माह से सारा सिस्टम डिजिटल करने जा रही है।

अब कंप्यूटर के जरिए ही नोटिस भेजा जाएगा। डिजिटल स्टैप को लागू कर दिया जाएगा। स्टॉप चोरी की जो भी शिकायत मिलेगी उस पर कड़ी कारवाई  की जाएगी। वहीं भाजपा नेता तेजा गुर्जर ने एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम से करने की मांग रखी। इस मौके पर भाजपा नेता बिजेंद्र भाटी, सुनील भाटी सहित कई नेता मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News