जावड़ेकर ने बांग्लादेश के सूचना मंत्री से की मुलाकात
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज यहां बंगलादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद से मुलाकात की और इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग की समीक्षा की;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-06 01:21 GMT
ढाका। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज यहां बंगलादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद से मुलाकात की और इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग की समीक्षा की।
श्री जावड़ेकर ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने दोनों देशों के सहयोग से बंगलादेश मुक्ति संग्राम और बंग बंधु फिल्मों के निर्माण के बारे में विचार विमर्श किया।
उन्होंने कहा कि बंगलादेश में डीडी इंडिया के प्रसारण और भारत में बांग्ला टीवी के प्रसारण में अब तक हुई प्रगति एवं प्रभाव के बारे में भी चर्चा हुई।
श्री जावड़ेकर ने श्री महमूद को भारत आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।