जौनपुर : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-19 19:01 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के बरसठी इलाके बेलौना खुर्द गाँव निवासी श्रवण कुमार का 25 वर्षीय पुत्र भीम अपने रिश्तेदार सिकरारा इलाके के हरदुआ निवासी 24 वर्षीय संदीप कुमार के साथ मंगलवार को खाखोपुर बाजार में एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गया था।
दोनों देर रात घर लौट रहे थे। मछलीशहर कोतवाली इलाके में जहांसापुर गाँव के पास उनकी बाइक सड़क पर खड़े शराबी के ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में भीम की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचसार आज उसकी भी मृत्यु हो गई।