जौनपुर: वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बख्शा क्षेत्र की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन अंतरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह मोटरसाइकिलें बरामद की हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-14 11:53 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बख्शा क्षेत्र की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन अंतरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक के के चौधरी ने आज यहां बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने कल शाम अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों उमेश गौतम उर्फ कृष्णा, राम सिंह और विशाल कुमार गौतम को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गयीं।
चौधरी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कुबूल किया कि वे जौनपुर और आस-पास के अन्य जिलों से वाहन चोरी कर बेच देते हैं। उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन और मोटरसाइकिलें बरामद की गयीं। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।